हरिद्वार । उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज की खातिर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए शालू निवासी जेएमडी बिल्डिंग मुखिया गली के सामने भूपतवाला ने बताया कि उसकी शादी दिसंबर 2018 में अंकुर गुप्ता निवासी फतेहाबाद आगरा के साथ हुई थी। बताया कि शादी के कुछ समय बाद उसका पति उसे लेकर गुरूग्राम हरियाणा लेकर चला गया, जहां वह जेठ के फ्लैट में रहने लगे। आरोप है कि कुछ समय बाद ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग शुरू कर दी, उसके पिता ने उन्हें आठ लाख की रकम भी दी। कुछ समय शांत रहने के बाद फिर से उसे प्रताडित किया जाने लगा। आरोप है कि पति अंकुर गुप्ता, जेठ पवन कुमार गुप्ता, जेठानी ज्योति गुप्ता, ननद विनीता गुप्ता, ननदोई अशोक गुप्ता अक्सर उसे परेशान करने लग गए। आरोप हैकि जेठ ने उसके साथ छेड़छाड़ भी कर दी।आरोप है कि उन्होंने सेक्टर 83 मानेश्वर महिला थाने में तहरीर भी दी लेकिन महिला कांस्टेबल ने उलटा उसके साथ अभद्रता कर दी। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Leave a Reply