Advertisement

हवन पूजन के बाद विधि विधान के साथ उत्तम शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू, सुशील राठी बोले-समिति की ओर से सभी किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी

मंगलौर । हवन पूजन के बाद विधि विधान के साथ उत्तम शुगर मिल का पेराई सत्र बुधवार को शुरू हो गया। मिल प्रबंधन ने क्षेत्र के सभी किसानों से मिल संचालन में सहयोग की अपील की है। उत्तम शुगर मिल का पेराई सत्र बुधवार को शुरू हो गया। किसान अपने ट्रैक्टर ट्रॉली और बैलगाड़ी में गन्ना लेकर शुगर मिल पहुंचे। जहां पर बैलगाड़ी का आरती उतार कर मिल प्रबंधन ने स्वागत किया। इससे पहले मिल परिसर में हवन पूजन का आयोजन किया गया। गन्ना विकास समिति के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों ने इसमें प्रतिभाग किया। बाद में केन पर पहुंचकर पूजन हुआ। जिसमें सभी किसानों ने अपने हाथों से गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। शुगर मिल के यूनिट हेड लोकेंद्र सिंह लांबा ने कहा कि मिल व किसान एक दूसरे के पूरक हैं। इसलिए शुगर मिल को चलाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि शुगर मिल प्रबंधन किसानों को शुगर मिल में पहुंचने पर हर संभव सहायता देने का प्रयास कर रहा है। यार्ड को व्यवस्थित किया गया है। अगर कोई कमी रह गई हो तो किसान उसमें सहयोग करें और उन्हें अवगत कराएं। पेराई सत्र शुरू होने से किसानों ने भी राहत की सांस ली है। अब तक किसान अपना गन्ना क्षेत्र में स्थित कोल्हुओं में आपूर्ति कर रहे थे। जहां पर किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य भी नहीं मिल पा रहा था। हालांकि अभी तक सरकार ने भी गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया है। भारतीय किसान यूनियन पहले ही पांच सौ रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग कर चुका है। कार्यक्रम में मौजूद लिब्बरहेड़ी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी ने सभी किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि समिति की ओर से सभी किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर एसएल शर्मा, डीपी माहेश्वरी, अनिल सिंह, आरके जोशी, मिल के जनसंपर्क अधिकारी राजीव कुमार, मनोज शर्मा, वरिष्ठ किसान नेता बाबूराम थीथकी, चौधरी रामपाल मन्ना खेड़ी, चौधरी राममूर्ति, नरेश, सेठपाल, बालेंद्र, संतोष, चौधरी वीर सिंह, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *