होटल में फंदे पर लटका मिला क्रेडिट कार्ड कंपनी में कार्यरत युवक का शव, कमरे से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

हरिद्वार । नगर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में क्रेडिट कार्ड कंपनी में कार्यरत युवक संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने पंखे के सहारे लटके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आकाश यादव (23 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र यादव माता वाली गली नाथूपुर गुरुग्राम पुलिस स्टेशन डीएलएफ फेज-3 हरियाणा पांच दिन पहले घर से निकला था। वह यहां मायापुर क्षेत्र के होटल में तीन दिन से कमरा लेकर रहा था। शनिवार रात परिजन मोबाइल के जरिये लोकेशन निकलवाकर होटल तक पहुंच गए। लगातार खटखटाने पर भी कमरे का दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर एसएसआई सतेंद्र बुटोला, मायापुर चौकी प्रभारी विक्रम बिष्ट मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो आकाश पंखे के सहारे फंदे पर लटका हुआ था। ये देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया। कमरे और कपड़ों की तलाशी ली गई, लेकिन सुसाइड नोट नहीं मिला। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामला आत्महत्या का है, कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *