भाकियू संग्राम ने धार्मिक पुस्तक का अपमान करने वाले आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग की, एसपी देहात को सौंपा ज्ञापन
रुड़की । भारतीय किसान यूनियन संग्राम ने धार्मिक पुस्तक का अपमान करने वाले आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग की है l उन्होंने इस संबंध में गुरुवार को एसपी देहात को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जो किसी भी धर्म का अपमान करते हैं। रुड़की एसपी देहात कार्यालय पहुंचे भारतीय किसान यूनियन संग्राम के प्रदेश अध्यक्ष वसीम अहमद ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक युवक धार्मिक पुस्तक का अपमान करते हुए दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही उसके द्वारा अपशब्दों का प्रयोग भी किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कृत्यों से सामाजिक ताना-बाना छिन्न-भिन्न होने की आशंका बन जाती है। ऐसी स्थिति में इस प्रकार के आरोपियों पर शिकंजा कसा जाना जरूरी है। प्रदेश प्रभारी डॉक्टर नौमान राजा ने कहा कि भारत देश में प्रत्येक व्यक्ति एक दूसरे के धर्म का सम्मान करता है और साथ मिलकर ही देश को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं। लेकिन इस प्रकार के लोग समाज के माहौल को खराब करने का काम करते हैं। कार्यकर्ताओं ने एसपी देहात कार्यालय में ज्ञापन देकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। इस अवसर पर शशांक वर्मा, फहीम, शादाब, आरिफ, आलम, सुरेश आदि लोग मौजूद रहे।