इकबालपुर में शराब ठेके के सेल्समैनों के दो लोगों से मारपीट के विरोध में ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन
झबरेड़ा । शराब ठेके के सेल्समैनों के दो लोगों से मारपीट के विरोध में गांव बेहडेकी सैदाबाद में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। पुलिस के मारपीट के शामिल लोगों की गिरफ्तारी के बाद धरना प्रदर्शन खत्म हुआ। आबकारी विभाग ने भी शिकायत की जांच की है।
बुधवार देर शाम गांव बेहडेकी सैदाबाद निवासी अनिल त्यागी ने तहरीर देकर बताया कि गांव मलावा जिला हरदोई कानपुर उत्तर प्रदेश निवासी दुकान कर्मचारी उमेश कुमार देर शाम इकबालपुर स्थित शराब के ठेके पर गया था। जहां पर किसी बात को लेकर उसके साथ ठेके सेल्समैनों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। मारपीट की शिकायत पर पुत्र गौरव ने सेल्समैनों से मारपीट का कारण पूछा तो उन्होंने पुत्र को गंभीर घायल कर दिया था। जिसके बाद पुत्र और दुकान कर्मचारी घायल अवस्था में किसी तरह घर पहुंचे थे। गुरुवार सुबह अनिल त्यागी के नेतृत्व में शराब के ठेके के सामने ग्रामीणों की ओर से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। धरने प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने कहा कि सेल्समैनों को वहां से हटाकर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। ठेका स्वामी नीटु कुमार ने मौके पर पहुंचकर सेल्समैनों को हटाने और पुलिस कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि तीन हमलावरों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। तहरीर पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। धरना प्रदर्शन में विकास कुमार, विशाल, भोला सिंह , भानू त्यागी, पन्नू दत्त, बॉबी कुमार, तेजपाल, सुशील, बृजभूषण, विनय कुमार, टीटू, नंदू सिंह और विश्वास कुमार आदि मौजूद रहे।