हरिद्वार । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चारधाम यात्रा में हो रही अव्यवस्था और इससे यात्रियों को हो रही परेशानियों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। गुरुवार को भगत सिंह चौक पर हुए कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि चारधाम में अव्यवस्थाओं का अंबार है। इस पर सरकार के पर्यटन मंत्री कोरी बयानबाजी कर व्यवस्थाओं को सुधारने की बात कर रहे हैं। अव्यवस्थाओं के कारण चारधाम आने वाले यात्रियों को दर्शन पूर्व ही रोका जा रहा है। इससे उन्हें वापस लौटने को मजबूर होना पड़ रहा है। कहा कि अब तक 41 लोगों की मृत्य हो चुकी है। पर्यटन उद्योग से जुड़ा हर कारोबारी सरकार से नाराज है। लेकिन जिम्मेदार नेता सीएम के उपचुनाव में व्यस्त हैं।पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि चारधाम यात्रा में पूरे विश्व से श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में सरकार की लापरवाही और समय चलते व्यवस्थाएं न कर पाने के कारण उत्तराखंड की छवि भी खराब हो रही है। इस दौरान आयोजित हनुमान चालिसा पाठ करने वालों में अनिल सती, संजू नारंग, श्रवण गुप्ता, मयंक गुप्ता, आशीष गौड़, शिशुपाल सिंह नेगी, रेखा देवी, अनुज कुमार , गीता देवी, खालिद हसन, संजय गौतम, शाहीन अशरफ, प्रवीणकुमार, पुलकित गोयल, प्रवीण चौधरी, अमित सिंघानिया, दुर्गा प्रसाद, दयाराम, अशोक कुमार, अनुज कुमार, मोतिन अब्बासी, शमशाद, भरत कुमार आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply