निर्जला एकादशी पर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी, दिनभर रखा उपवास, गंगा माता के जयकारों से गूंजती रही हरकीपैड़ी
हरिद्वार । निर्जला एकादशी पर्व पर हरकी पैड़ी गंगा घाट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर में बारिश के बाद भी हरकी पैड़ी गंगा घाट के अतिरिक्त मालवीय घाट, नाई सोता घाट, सुभाष घाट, बिरला घाट पर भी स्नान करने वालों की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने निर्जला एकादशी के दिन दिनभर उपवास रखा।
बुधवार को एकादशी पर्व पर गंगा घाट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। गंगा घाट पर सुबह से ही गंगा माता के जयकारों से गूंजती रही। हरकी पैड़ी गंगा घाट स्थित ब्रह्म कुंड के अतिरिक्त अन्य आसपास के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। सप्तऋषि क्षेत्र में ट्रैफिक अधिक होने के कारण वाहन रेंग-रेंग कर चलते दिखाई दिए। दूधाधारी से सप्तऋषि चौकी यह आलम रहा।