हरिद्वार। सावन के दूसरे सोमवार और अगले दिन होने वाली शिवरात्रि के लिए धर्मनगरी के शिवालय सज गए हैं। दो दिन भक्तों का रैला मंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़ेगा।सोमवार को कनखल सहित धर्मनगरी के विभिन्न मंदिरों में शिव भक्त जलाभिषेक करेंगे। रविवार शाम को ही धर्मनगरी के विभिन्न मंदिरों को लाइटों से सजाया गया। पुलिस ने भी मंदिरों में सुरक्षा बढ़ा दी है। सावन के दूसरे सोमवार को विशेष अनुष्ठान और रुद्राभिषेक आदि का आयोजन भगवान शंकर के मंदिरों में किया जाता है। हरिद्वार इन दिनों शिवभक्तों की नगरी बनी हुई है। देश के कोने-कोने से शिव भक्त हरिद्वार पहुंचे हुए हैं। सोमवार को कनखल के ऐतिहासिक मंदिर में शिव भक्तों का रैला उमड़ेगा और भगवान शंकर के दक्षेश्वर रूप के दर्शन कर उनका अभिषेक करेगा। सावन के सोमवार को सबसे अधिक भीड़ कनखल के दक्ष मंदिर में उमड़ती है। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन और मंदिर की ओर से पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं।मंदिर को रविवार दोपहर में ही सजा दिया गया। शाम को शिवालयों में लाइटें भी लगाई गईं। सोमवार सुबह से ही शिवालय भगवान शंकर के जयकारों से गुंजायमान रहेंगे। दक्ष प्रजापति मंदिर के अलावा बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर, निलेश्वर महादेव, दरिद्र भंजन मंदिर, पीपलेश्वर महादेव, गुप्तेश्वर मंदिर सहित अन्य शिवालय में भगवान शंकर का विशेष अनुष्ठान होगा और जलाभिषेक किया जाएगा।
Leave a Reply