श्रीमती शीला देवी इंटर कॉलेज डाडा पट्टी में छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह, देवभूमि जागृति मंच उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

 

रुड़की । श्रीमती शीला देवी इंटर कॉलेज डाडा पट्टी में कक्षा 9 और 11 के छात्र-छात्राओं की ओर से कक्षा 10 एवं 12 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी, शिक्षाविद और देवभूमि जागृति मंच उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश सैनी का कॉलेज अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के साथ-साथ समस्त छात्र-छात्राओं की ओर से स्वागत किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया।कॉलेज छात्र-छात्राओं की ओर से बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम,नाटकीय एवं शिक्षाप्रद प्रस्तुति दी गई।विदाई समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रजनीश सैनी ने अपने संबोधन में समस्त छात्र-छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने पर जोर दिया। उन्होंने चिकित्सा, इंजीनियरिंग,सिविल सर्विस, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी,शिक्षा वैज्ञानिक,पुलिस और सेना आदि क्षेत्रों को चुनकर माता-पिता, गुरुजनों एवं देश सेवा के साथ-साथ राष्ट्र हित में योगदान देने पर बल दिया। देश के महापुरुषों के द्वारा किए गए कार्य और उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा की छात्रा छात्राएं देश का भविष्य है। नशा,रूढ़िवादिता,ईर्षा,अशिक्षा और समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए।कालेज प्रधानाचार्य की ओर से रजनीश सैनी को उपहार भेंट सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती कोमल सैनी, अनिल सैनी, पिंटू सैनी, सागर बर्मन, साक्षी सैनी, ज्योति सैनी, निकिता सैनी, शैली सैनी आदि स्टाफगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share