किसान किसी भी चीनी मिल को बेच सकते हैं गन्ना, सहकारी गन्ना विकास समिति इकबालपुर प्रबंधक कमेटी में किसान हित के कई प्रस्ताव पारित

रुड़की । आज सहकारी गन्ना विकास समिति इकबालपुर प्रबंधक कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें मुख्य रुप से किसानों को किसी भी चीनी मिल में गन्ना बेचने के लिए स्वतंत्र कर दिया गया। समिति प्रबंधक कमेटी की ओर से कह दिया गया है कि किसान किसी भी चीनी मिल का तोल केंद्र लगाकर उसे गन्ना आपूर्ति कर सकते हैं। बुधवार को गणेशपुर स्थित कार्यालय में प्रशासक सुशील चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक मैं 27 प्रस्ताव विचार के लिए आए। विचार विमर्श करने के बाद प्रबंधक कमेटी ने सभी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया। इसमें सहकारी गन्ना विकास समिति का चीनी मिलों पर चला रहा कमीशन का पैसा जल्द वसूले जाने संबंधी कार्रवाई पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया। इकबालपुर लिब्बरहेडी स्थित उत्तम शुगर मिल, लक्सर डोईवाला, मिल पर इकबालपुर गन्ना विकास समिति का कमीशन का करीब ₹200000000 बकाया है। इसमें प्रबंधक कमेटी ने तय किया है कि पहले चारों मिलों को नोटिस जारी किए जाएंगे। इसके बाद भी यदि वह कमीशन का पैसा समिति को जल्द नहीं भेजते हैं तो इनकी आरसी प्रशासन को भेजी जाएगी। गन्ना विकास समिति प्रबंधक कमेटी ने इकबालपुर चीनी मिल प्रबंधन को प्रस्ताव भेजकर कहा है कि वर्ष 2017-18 और वर्ष 2018- 19 का किसानों का जो बकाया पैसा रुका हुआ है। उस पैसे की एवेज में किसान मिल से चीनी लेने को तैयार है । इसीलिए बकाया समाप्त करने के लिए इस संबंध में चीनी मिल प्रबंधन जल्द से जल्द निर्णय ले। प्रबंधक कमेटी ने चीनी मिल प्रबंधन से कहा है कि गन्ना तुलाई के लिए आने वाले किसानों के लिए अच्छी सुविधाएं की जाए जो किसान भैंसा बुग्गी और ट्रैक्टर ट्रॉली से मिल में गन्ना आपूर्ति के लिए आता है । किसान भवन में प्रत्येक महीने उनके साथ वार्तालाप की जाए । उनकी जो भी समस्याएं सामने आती है। उनका त्वरित समाधान किया जाए। किसानों के लिए कैंटीन खोली जाए और पेयजल आपूर्ति के अच्छे इंतजाम हो। ठंड बढ़ने के साथ ही अलाव की व्यवस्था की जाए। मेल को जल्द से जल्द चालू किया जाए और प्रथम चरण में किसानों को अधिक से अधिक गन्ने की डिमांड भेजी जाए। ताकि वह ईख की तेजी से छिलाई कर सके और समय से गेहूं वह रबी की अन्य फसलों की बुवाई कर सके। इसके अलावा समिति भवन में सड़क किनारे खाली पड़ी भूमि पर दुकान बनाए जाने का निर्णय लिया गया। मधुप त्यागी संचालक, रूद्र महेश संचालक व ओमपाल तोमर जीएम गन्ना इकबालपुर शुगर मिल, शिव कुमार सिसोदिया , शुगर मिल लिब्बरहेड़ी के जीएम ,डीजीएम, सहकारी गन्ना विकास समिति इकबालपुर रुड़की के सचिव कुलदीप तोमर मौजूद रहे। आज की बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई और समिति के खर्चों को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रशासक सुशील चौधरी ने चीनी मिल प्रबंधन से कहा है कि वह किसानों के प्रति हमदर्दी रखें । उनकी आर्थिक दिक्कतों को देखते हुए गन्ने का बकाया भुगतान जल्द से जल्द कराएं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *