हरिद्वार । ज्वालापुर क्षेत्र के पांवधोई में एक बारात में डांस के दौरान हुए विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट से अफरातफरी मच गई। बारात में शामिल रहे लोगों ने जैसे तैसे दोनों गुटों को अलग किया। कोतवाली पहुंचे दोनों पक्षों के बीच खेद प्रकट करने पर सुलह हो गई। मामला सोमवार देर रात का है।मोहल्ला पांवधोई में सोमवार रात एक बाजार गुजर रही थी। इसी दौरान डांस को लेकर एक गुट ने दूसरे गुट पर टिप्पणी कर दी। इस बात को लेकर दोनों गुट आमने-सामने आ गए। बारात में शामिल रहे लोग इससे पहले कुछ समझ पाते कि दोनों गुटों में मारपीट हो गई। मारपीट होते ही बारात में शामिल रहे बाराती इधर उधर हो गए। बारात में शामिल रहे अन्य लोगों ने जैसे तैसे दोनों गुटों को शांत किया। इधर, एक पक्ष शिकायत लेकर मंगलवार सुबह कोतवाली पहुंच गया। पुलिस ने जब दूसरे पक्ष को बुलाया, तब उसने भी मारपीट का आरोप लगाया। दोनों पक्षों के समर्थक भी कोतवाली पहुंच गए। आरोप प्रत्यारोप के बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया, किसी पक्ष ने शिकायत नहीं दी है।
Leave a Reply