गांधी के बताए अहिंसा के मार्ग पर चलें, महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर महानगर कांग्रेस ने यूनियन भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
हरिद्वार । महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर महानगर कांग्रेस ने यूनियन भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। महानगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाए अहिंसा के मार्ग पर चलें और समाज में हिंसात्मक गतिविधियों के खिलाफ संघर्षरत रहें। कांग्रेस के स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर और पूर्व विधायक रामयश सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी का नैतिक बल इतना था कि उन्होंने हिंसा से मिलने वाली आजादी को ठुकरा दिया। बापू को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि अहिंसा को हम अपने जीवन में धारण कर उसका अनुसरण करें। पूर्व अध्यक्ष ओपी चौहान और वरुण बालियान ने कहा कि राष्ट्रपिता गांधी आजादी के जश्न में शामिल न होकर नोवाखाली में हो रहे दंगों को रोकने के लिए आमरण अनशन पर बैठ गए थे और उनके अनशन का प्रभाव यह हुआ कि दंगाइयों ने हथियार छोड़ दिए। यह गांधी का नैतिक और सैद्धांतिक बल था कि दंगा करने वाले भी शर्मसार हो गए। श्रद्धांजलि सभा में सोम त्यागी, चौधरी करतार सिंह खारी, चौधरी बलजीत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष विमल शर्मा, कैलाश भट्ट, मनोज जाटव, सीपी सिंह, समर्थ अग्रवाल, करण सिंह राणा, आकाश बिरला, सचिन पालीवाल, हरजीत सिंह, अवधेश कुमार, ओमप्रकाश ग्वाली, आकाश ऋतुराज, अशोक गुप्ता, भुवनेश पाठक आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।