मुल्जिम ड्यूटी में लापरवाही पर चार पुलिसकर्मी निलंबित, जिला कारागार गेट पर चेकिंग के दौरान मिले अनुपस्थित
देहरादून । मुल्जिमों को कोर्ट लाने और ले जाने में तैनात एक हवलदार और तीन सिपाहियों को ड्यूटी में लापरवाही पर एसएसपी ने निलंबित कर दिया। जिला कारागार के गेट पर चेकिंग के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर चारों पर कार्रवाई की गई है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिला कारागार से न्यायालय परिसर देहरादून विचाराधीन बंदियों को लाने और ले जाने के लिए हवालात ड्यूटी में नियुक्त चार पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर हुई जिनको निलंबित कर दिया गया। बताया कि पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के प्रति सजगता व संवेदनशीलता परखने के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को मुल्जिम ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मियों की आकस्मिक चेकिंग के लिए भेजा गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने आकस्मिक चेकिंग की तो पाया कि जिला कारागार सुद्धोवाला के गेट पर ड्यूटी पर नियुक्त 29 पुलिसकर्मियों में से चार कर्मी सरकारी वाहन में नहीं थे। इसी के चलते हेड कांस्टेबल योगेश, कांस्टेबल राजेश, अनुज और बच्चन सिंह को निलंबित कर दिया गया।