पथरी। आज गांव बहादरपुर जट में ग्राम प्रधान राजेश वर्मा के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया । ग्राम पंचायत बहादुरपुर जट के प्रधान राजेश वर्मा ने पहली ग्राम सभा की मीटिंग में ही कहा था कि गांव के सभी मार्गो को साफ सुथरा रखा जाएगा । कहीं पर गंदगी फैलने नहीं दी जाएगी और जो गंदगी फैलाएगा उस पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। आज गांव के चारों ओर की सड़कों को साफ-सुथरा किया गया। ग्राम पंचायत की ओर से रास्ते पर डाले हुए कूड़े को उठाया गया और चेतावनी दी गई कि दोबारा कूड़ा डालने पर जुर्माना लगाया जाएगा ।
ग्राम प्रधान राजेश वर्मा ने कहा कि उनका उद्देश्य अपने गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्हें धरातल पर लाकर लाकर लागू किया जाएगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री किसान मोर्चा बीजेपी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि हमारी सरकार ने गांव, गांव को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन योजना चलाई है । जिसके अंतर्गत ग्राम समाज को अनेकों उपकरण दिये जा रहे हैं । सभी का कर्तव्य है कि वह स्वच्छता में अपना योगदान दें। और इधर उधर कूड़ा ना डालें अपने घर के आस-पास की नालियों और सड़कों को साफ सुथरा रखें । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर पाल बीडीसी सदस्य चंद किरण सिंह ग्राम सभा सदस्य सचिन कुमार गुलशन ग्रोवर रमेश कुमार बृजपाल चौधरी संदीप यादव जितेंद्र तोमर रेनू चौधरी मेहरबान अली शाहरान अली मंगेश कुमार मनोज सैनी विनोद चौधरी आदि बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।
Leave a Reply