महंगाई समाप्त करने का वादा कर सत्ता में आई केंद्र की भाजपा महंगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह असफल हुई: संजय पालीवाल, हरिद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला
हरिद्वार । मायापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के विरोध एवं किसान आंदोलन के समर्थन में और बजट को निराशाजनक बताते हुए देवपुरा चैक पर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। विरोध प्रदर्श़श्र,न को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल ने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई के चलते लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। तमाम जरूरी चीजों के दाम बढ़ रहे हैं। लेकिन महंगाई समाप्त करने का वादा कर सत्ता में आयी केंद्र की भाजपा महंगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह असफल हुई है। उन्होंने कहा कि जनविरोधी नीतियों के चलत सरकार जानता का विश्वास खोती जा रही है। आमजन को राहत पहुंचाने के बजाए सरकार पूंजीपतियों के लिए कार्य कर रही है। उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार किसानों पर जबरदस्ती कृषि कानून थोप रही है। जिसका पूरे देश के किसान विरोध कर रहे हैं। ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा कि पूंजीपतियों के दबाव में काम कर रही सरकार किसान आंदोलन को तरह तरह के एजेंडे चला कर लक्ष्य से भटकने का असफल प्रयास कर रही है। सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में भी आमजन के बजाए पूंजीपतियों के हितों का ध्यान रखा गया है। बजट से देश की आम जनता पूरी तरह निराश है। बजट में न तो युवाओं का ध्यान रखा गया है, ना ही चीन सीमा पर चल रहे तनाव को देखते हुए रक्षा बजट में कोई बढ़ोतरी की गयी है। डीजल, पेट्रोल पर सेस लगाकर आम जनता पर महंगाई का बोझ और बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई कम करने के साथ किसानों पर थोपे गए तीनों कानूनों को तत्काल वापस ले।अमन गर्ग, पार्षद कैलाश भट्ट, राजीव भार्गव, आशीष शर्मा कहा कि भाजपा सरकार सत्ता के नशे में यह भूल गयी है कि जनता ने अपने भले के लिए उसे चुना है, न कि पूंजीपतियों के भले के लिए। यदि सरकार का यही तानाशाही रवैया रहा तो वो दिन दूर नही जब किसानों की भांति हिंदुस्तान की समस्त जनता मोदी सरकार के खिलाफ सड़को पर होगी। प्रदर्शन करने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश वैश्य, गार्गी राय, सनी मल्होत्रा, करण सिंह राणा, एकलव्य गोस्वामी, रविश भटीजा, राहुल चैहान, शिवम गिरी, शरद शर्मा, प्रकाश भाटी, शुभम जोशी, सोनू गिरी, आशीष भारद्वाज, ओम पहलवान, प्रकाश, अनिल ठाकुर, दीपक कोरी, श्रीधर नारायण, मिथिलेश गिल, कन्हैया चंचल, खुशबू बाल्मीकि, संजय कश्यप, आयुष सैनी, शिवम् चैहान, विमल साहू, सरदार रमणीक सिंह, सुनील आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।