रुड़की । कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि जिस तरह से जमीन के सर्किल रेट बढ़ाए गए हैं वह जनहित में ठीक नहीं है। अब राज्य सरकार बिजली के दाम भी बढ़ाने की तैयारी कर रही है। सिविल लाइंस में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि कृषि भूमि के सर्किल रेट में बेतहाशा वृद्धि किस कारण से किए गए इसके बारे में सरकार को बताना चाहिए। उन्होंने इसे जनविरोधी करार देते हुए बढ़े रेट को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की। एक सप्ताह में ऐसा नहीं होने पर घेराव और आंदोलन की बात कही। गन्ना किसानों को पंजाब की तर्ज पर 400 रुपये प्रति कुंतल गन्ना मूल्य देने और सितारगंज शुगर मिल के निजीकरण के आदेश को वापस लेने की मांग की। इस दौरान प्रदेश सचिव जगदेव सिंह शेखो, ब्लॉक अध्यक्ष नीरज सैनी मौजूद रहे।
Leave a Reply