Advertisement

डाक कांवड़ यात्रियों से हरिद्वार पूरी तरह पैक, हरिद्वार धर्मनगरी में डाक कांवड़ वाहनों का रैला उमड़ पड़ा

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में डाक कांवड़ वाहनों का रैला उमड़ पड़ा है। लाखों की संख्या में दोपहिया व चौपहिया वाहन हरिद्वार पहुंच चुके हैं। कनखल, बैरागी द्वीप आदि क्षेत्र पूरी तरह पैक हो गए हैं। हर ओर भोले के जयकारे और गेरुआ वस्त्रों में शिवभक्त कांवड़ यात्री नजर आ रहे हैं। हरिद्वार से ऋषिकेश तक शिवभक्त कांवड़ यात्रियों का रैला टूट नहीं रहा है। कांवड़ मेला पूरे परवान पर है। अंतिम दिनों में कांवड़ मेले में हर साल भारी भीड़ उमड़ती है। इस साल भी स्थिति अलग नहीं है। हर ओर बस कांवड़ यात्री ही नजर आ रहे हैं। डाक कांवड़ वाहनों के आने का क्रम कई दिन से चल रहा था। रविवार सुबह से यह सिलसिला बढ़ गया। डाक कांवड़ वाहनों को वैरागी कैंप भेजा जा रहा है। डाक कांवड़ में चौपहिया वाहनों के आने के साथ ही दोपहिया वाहन भी हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं। डाक कांवड़ से कनखल पूरी तरह पैक हो गया है। यहीं से डाक कांवड़ वाहन आ रहे हैं।डाक कांवड़ वाहनों के आने व पैदल कांवड़ यात्री की वापसी का क्रम तेज होने से हरिद्वार में भारी भीड़ बढ़ी है। वैरागी कैंप में डाक कांवड़ वाहनों को खड़ा किए जाने के बाद कांवड़ यात्री वहां से पैदल हरकी पैड़ी जा रहे हैं। इससे हाईवे पर भी भारी भीड़ हो गई है। पूरा हाईवे बस कांवड़ यात्रियों से भरा हुआ है। स्थिति यह है कि हरिद्वार से ऋषिकेश तक के करीब 30 किलोमीटर रास्ते में कांवड़ यात्रियों की भीड़ टूट नहीं रही है। क्रमबद्ध यह भीड़ लगातार चल रही है। इसमें पैदल के साथ डाक कांवड़ वाहन भी हैं। सोमवार को जलाभिषेक के लिए कांवड़ यात्री नीलकंठ जा रहे हैं। स्थिति यह है कि हरिद्वार धर्मनगरी से जितने डाक कावड़ यह प्रति घंटा निकल रहे हैं उससे कई गुना अधिक डाक कांवड़िए हरिद्वार धर्मनगरी में विभिन्न मार्गो से प्रवेश कर रहे हैं। हरिद्वार जिले के स्थानीय शिव भक्त भी धर्म नगरी की ओर रुख कर गए हैं जिस कारण जिले के सभी मार्गों पर भीड़ बढ़ी हुई है ।सहारनपुर ,बिजनौर , शामली,यमुनानगर , मुजफ्फरनगर कोटद्वार , देहरादून , विकास नगर सभी क्षेत्र के श्रद्धालुओं का हरिद्वार आने का सिलसिला तेज हो गया है। इन कावड़ियों का सोमवार की सुबह से अपने-अपने क्षेत्रों को वापस लौटने का सिलसिला शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *