के.एल.डी.ए.वी. इन्टर कॉलेज रुड़की के प्रवक्ताओं की पदोन्नति प्रक्रिया पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
रुड़की । के०एल०डी०ए०वी० इन्टर कॉलेज रूडकी में प्रवक्ताओं की पदोन्नति प्रक्रिया पर नैनीताल उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है ।पिछले दिनों विद्यालय प्रबंधन द्वारा कुछ अध्यापकों की प्रवक्ता के पदों पर पदोन्नति हेतु प्रस्ताव मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार को अनुमोदन के लिए पोषित किये गए थे। विद्यालय में कार्यरत एक सहायक अध्यापक अरविन्द कुमार द्वारा नियम विरुद्ध की गई इन पदोन्नतियों पर आपत्ति जताते हुए किसी भी प्रकार की कार्यवाही न करने का अनुरोध मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार से किया गया था ।परन्तु मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार द्वारा उनकी आपत्ति का निस्तारण किये बिना ही पदोन्नति प्रक्रिया को जारी रखा हुआ था उसके बाद सहायक अध्यापक अरविन्द कुमार ने उच्च न्यायालय नैनीताल में रिट याचिका दायर करके पदोन्नति प्रक्रिया पर रोक लगाने की माँग की थी । जिस पर मा० उच्च न्यायालय नैनीताल ने सुनवाई करते हुए विद्यालय के सहायक अध्यापकों की वरिष्ठता सूची का अन्तिम रूप से निर्धारण होने तक पदोन्नति प्रक्रिया पर स्टे कर दिया।