देहरादून । उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर जिले के रम्पुरा में मोटर मैकेनिक की हत्या नशे में संबंध बनाने के प्रयास के विरोध में पत्नी ने हाथों से गला दबाकर की। अत्याधिक नशे में होने के कारण वह विरोध नहीं कर पाया। इस दौरान हुए संघर्ष के दौरान हत्यारोपित पत्नी के हाथ में पहनी चूड़ियां भी टूट गई। जांच के दौरान पुलिस को मौके से बरामद टूटी चूड़ियां और हाथ में पहनी चूड़ियां एक ही निकली। बाद में पुलिस ने आरोपिता को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। एसएसआइ केसी आर्या ने बताया कि रम्पुरा निवासी किशन कोली पुत्र चिमन लाल शुक्रवार सुबह बिस्तर में मृत मिला था। इस पर मृतक किशन के छोटे भाई भजन लाल ने अपनी भाभी कमलेश पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी थी। आरोप था कि 15 दिसंबर की रात दोनों ही अपने कमरे में सो रहे थे।16 सितंबर की सुबह उसकी मां उसे उठाने गई तो वह मृत पड़ा हुआ मिला था। उसके भाई किशन के गले में चोट के निशान थे और बैड तथा फर्श में चूड़ियां टूटी हुई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी कमलेश पर हत्या का केस दर्ज कर लिया था। साथ ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी।
Leave a Reply