वाल्मीकि समाज के बिना भारतीय समाज की कल्पना नहीं की जा सकती: प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री से देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ की नवनियुक्त ऋषिकेश इकाई के पदाधिकारियों ने की मुलाकात

ऋषिकेश । क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ की नवनियुक्त ऋषिकेश इकाई के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान डॉ अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों का फूलमाला व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने कहा कि वाल्मीकि समाज के बिना भारतीय समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। वाल्मीकि समाज के लिए हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार सदैव हितकारी रही है। कहा कि हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन किया। मगर, उससे पहले अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर रखकर समाज को सम्मान देने का काम किया। डॉ अग्रवाल ने कहा कि हमारी राज्य सरकार ने पर्यावरण मित्रों के रूप में आपके ही समाज के आउटसोर्स कर्मचारियों का प्रतिदिन वेतन 500 रूपये किया। जिसका लाभ पर्यावरण मित्रों को मिल भी रहा होगा। उन्होंने कहा कि आज वाल्मीकि समाज के लोगों को अपने काम के अनुरूप मेहनताना मिल रहा है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान पर्यावरण मित्रों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उस दौरान हमारे पर्यावरण भाई व बहिनें न होते तो कोरोना का स्वरूप और भी विकराल होता, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते है।

इस मौके पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अजय सौदा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, ऋषिकेश इकाई के अध्यक्ष रविंद्र बिरला, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जगावर सिंह, महेंद्र पाल, सुशील कुमार, उपाध्यक्ष दिलीप, अजय, सुनील चावड़ा, सुनीता, सुशील, मंत्री आशीष सूद, अनुज कुमार, सूरज, कोषाध्यक्ष सावन सूद, सह कोषाध्यक्ष आकाश सूद, मीडिया प्रभारी गगन, अंकुर वेद, करन कल्याण, अनीता, पूनम कश्यप, सोहन, गुरप्रीत, विवेक भंडारी, विशाल, शिवम, मोहित, राहुल, शीतल, प्रिंस मुल्तानी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *