ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नाला बनाने को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, सोमवार को सभी गांवों का करेंगे सर्वे
भगवानपुर । जेएम आशीष कुमार मिश्रा ने औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले दूषित पानी की निकासी के लिए नाला बनाने को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जेएम सोमवार को सभी गांवों का सर्वे करेंगे। बैठक में खेलपुर, प्रेम राजपुर, रुहालकी दयालपुर, नन्हेड़ा अनन्तपुर के जनप्रतिनिधि शामिल रहे। उन्होंने आशंका जताई कि केमिकल युक्त प्रदूषित पानी उनके गांव के नाले से होकर निकलेगा। ऐसे में गांव में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाएगा और पीने का पानी दूषित हो जाएगा। सिंचाई विभाग ने शंकाओं का समाधान किया। जेएम सोमवार को इन सभी गांवों का सर्वे करेंगे।
विधायक ममता राकेश ने बताया कि सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र में नाले का काम शुरू हो गया है, जो काली नदी के नाले में छोड़ा जाएगा। उसी मामले में कुछ गांवों के लोगों को आशंका हो रही थी। इसका समाधान हो गया है। बाकी समाधान सोमवार को जेएम के सर्वे के बाद किया जाएगा।