भगवानपुर । शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने इब्राहिमपुर में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए। पेयजल निगम को भी गांव में समुचित पानी की व्यवस्था कराने को कहा। जनता दरबार में लोगों ने दस समस्याएं रखीं। खेल के मैदान की समस्या भी रखी गई। जेएम ने इस बारे में प्रधान को प्रस्ताव बनाकर युवा कल्याण विभाग को भेजने को कहा गया। गांव में युवाओं के लिए एक स्टेडियम तैयार किया जाएगा। साथ ही गांव में चक मार्ग पर कुछ लोगों ने कूड़ा डालकर अतिक्रमण किया है, उसको तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए। चकबंदी विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द लोगों की शिकायतों का निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी, बीडीओ जयेन्द्र भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply