पैसों के लेनदेन को लेकर दोस्त कि की थी हत्या, कलियर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कलियर । पुलिस ने धनौरी में लकड़ी के फट्टे से हमला कर दोस्त की हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि पैसों के लेनदेन और ताना मारने पर उसने दोस्त की हत्या कर दी। थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि सिडकुल के रिठौरा ग्रांट निवासी मृतक ललित की पत्नी सुमन ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि मंगलवार को उसका पति गांव के संजेश उर्फ काला के साथ रहमतपुर भट्टे से ईंट खरीदने के लिए गया था। धनौरी में जसवावाला रोड पर एक बाइक मिस्त्री की दुकान पर किसी बात को लेकर विवाद में संजेश उर्फ काला ने लकड़ी के फट्टे से मारकर उसके पति की हत्या कर दी।