Advertisement

राजा दशरथ का राम को अयोध्या का राजा बनाने की घोषणा, दशरथ और कैकई के कोप भवन में संवाद से दर्शक हुए भावुक

रुड़की। चौथे दिन की रामलीला का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र सिंह पुंडीर, चंद्र सिंह चौहान, श्याम सिंह पवार, अनुसूया प्रसाद जोशी, शिवचरण प्रसाद बिंजोला पूर्व अध्यक्ष आदर्श शिवाजी नगर ,बलवंत सिंह पवार पूर्व प्रधान ढंडेरा, जगदीश सिंह रावत पैरा कमांडो, महिला कीर्तन मंडली बी ब्लॉक आशा नेगी, बी ब्लॉक विश्वनाथ मंदिर, बी ब्लॉक सुमन रावत, ए ब्लॉक गोदावरी देवी, संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। चतुर्थ दिवस की रोमांचक रामलीला मैं मुनि वशिष्ट का राम लक्ष्मण को राजा दशरथ के पास वापस छोड़ना राजा दशरथ का राम को राजगद्दी शोपने की घोषणा करना। चारों तरफ अयोध्या में खुशी का माहौल रहता है। इसी समय वहां मथुरा उपस्थित होती है तथा केकई की दासी होने के नाते केकई को बहला फुसलाकर राम की राजा बनने से तुम्हारा भरत राज्य के सुख से वंचित हो जाएगा वह याद दिलाती है कि तुमने राजा से दो वर मांगे थे। उन वर का प्रयोग कर एक से भरत को राजगद्दी तथा दूसरे वर से राम को 14 वर्ष का वनवास मथुरा की बात मानकर कैकई कोप भवन में चली जाती है। राजा दशरथ को जब पता चलता है की रानी को भवन में चली गई हैं उनको मनाने के लिए कोप भवन में जाते हैं। लेकिन जैसे ही राजा को पता लगता है की राम को बनवास राजा भरत को राजगद्दी दी जा रही वह मूर्छित हो जाते हैं । संवाद बड़े ही भावुक हो जाते हैं जब राम को पता लगता है की इन्हें माता और पिता के आदेशानुसार 14 वर्ष के लिए वन को जाना है तो वे बिना किसी क्रोध के बिना विचलित हुए शांत मन से खुशी-खुशी इस शर्त को स्वीकार कर लेते हैं और वन की और गगन करने के लिए जाने को तैयार हो जाते हैं। सीता माता भी उनके साथ जाने की जिद करती है और पति धर्म का वास्ता देती सीता माता की रक्षा के लिए लक्ष्मण भी अपने भाई के साथ वन को प्रस्थान करने के लिए हट करते हैं । अंतराम विवश होकर उन्हें अपने साथ जंगल में जाने की इजाजत दे देते हैं इसी के साथ चतुर्थ दिवस की रामलीला का समापन हो जाता है । इस अवसर पर राम भक्त मैं गौर सिंह भंडारी, पुष्कर सिंह तोमर , महावीर प्रसाद डोवाल, सतीश चंद कुकरेती, दरबान सिंह बुटोला,कुंवर सिंह चौधरी , भगत सिंह रावत,जय सिंह नेगी, बालम सिंह नेगी, बच्ची राम कुंडलिया, सतीश नेगी, शिशुपाल सिंह बिष्ट, ज्ञान सिंह बिष्ट, सत्येंद्र सिंह नेगी, उमराव सिंह पटवाल, रंजीत सिंह रावत, विजय सिंह पवार, जयवीर सिंह रावत, पारेशवर प्रसाद लखेड़ा, राजेंद्र सिंह रावत ,लक्ष्मण सिंह बिष्ट, श्याम सिंह पवार, सुरेंद्र सिंह नेगी, योगम्बर सिंह रौथान , अब्बल सिंह मेग्वाल, आनंद सिंह बर्तवाल, रविंद्र सिंह पवार, बलवंत सिंह भंडारी, रितिक नेगी, बादल लखेड़ा, महिला अध्यक्ष श्रीमती संतोषी राणा, रामेश्वरी पवार, सोनी नेगी, रितु लखेडा, रिया बिष्ट, मोनिका नेगी अंजलि रावत आदि राम भक्त उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *