भगवानपुर । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने सिकरौढा गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। चौपाल में चकबंदी, नालों की सफाई, राशन न मिलना, राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं होना, जमीन कम होना, पैमाइश कराने से संबंधित शिकायत सामने आई हैं। साथ ही प्राथमिक केंद्र में अस्पताल में महिला चिकित्सक और अन्य स्टाफ की तैनाती किए जाने की मांग की गई।
ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग की ओर से गांव में पाइप लाइन से टूटी सड़क को ठीक कराने की शिकायत बताई। भगवानपुर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को जनता दरबार में सिकरोढ़ा गांव के ग्रामीणों से काफी शिकायतें मिली हैं। इन्हें संबंधित विभागों को देकर 15 दिन में उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
Leave a Reply