श्रीमद् भागवत कथा सुनने से होता कल्याण: रजनीश शास्त्री, श्रीमद्भागवत कथा शुरू होने से पूर्व रुड़की में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

 

रुड़की । श्रीमद्भागवत कथा शुरू होने से पूर्व नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। महिलाओं द्वारा लक्ष्मी नारायण घाट पर कलश पूजन के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। आशीर्वाद एनक्लेव सोसायटी में शुक्रवार से श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। यात्रा 108 कलशों के साथ लक्ष्मी नारायण घाट से शुरू हुई।
आचार्य अनुज शास्त्री और अन्य ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चारण के बाद कलश यात्रा प्रारंभ हुई जो कि नहर किनारा बाजार, मेन बाजार, अनाज मंडी, राजपुताना, पुरानी तहसील, आवास विकास होते हुए कथा स्थल पर संपन्न हुई। इस दौरान भजनों की धुनों पर श्रद्धालु जमकर नाचे। कथावाचक ज्योतिषाचार्य पंडित रजनीश शास्त्री ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा विचार, वैराग्य, ज्ञान और हरि से मिलने का मार्ग बता देती है। राजा परीक्षित के कारण भागवत कथा पृथ्वी के लोगों को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। समाज द्वारा बनाए गए नियम गलत हो सकते हैं किंतु भगवान के नियम ना तो गलत हो सकते हैं और नहीं बदले जा सकते हैं। आज कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा सर्व सुलभ है जिसे हर कोई सुन सकता है और अपना कल्याण कर सकता है। इस मौके पर सतीश सैनी, सुनील धीमान, विशाल आहूजा अमित सेन,सचिन त्यागी, राजन आहूजा, योगेश त्यागी, राखी आहूजा, मीनू जैन, कमलेश धीमान, पूनम शर्मा, नीतू अग्रवाल, पूनम त्यागी,शशि सैनी,श्वेता बत्रा,ज्योति बत्रा,आरती सेन,सुरभि अग्रवाल, पूजा सेन, बबीता अग्रवाल, बीना गर्ग, भारती गोयल,पिंकी कश्यप, कृष्ण सैनी, रजनी, मीनाक्षी प्रजापति, सीमा अचार्य,पंडित गणेश, चंद्र प्रकाश सेमवाल,राम विलोचन शास्त्री,आचार्य दिनेश सेमवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *