जो सच्चे मन से मां के दरबार में आता, उसका बेड़ा पार हो जाता है, ब्राइट फ्यूचर गुप्र की ओर से मां भगवती जागरण का आयोजन

भगवानपुर । कस्बे स्थित मुख्य बाजार में रविवार रात ब्राइट फ्यूचर गुप्र की ओर से मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया। इसमें भजन सुनकर श्रद्धालु रात भर झूमते रहे। सुबह छह बजे प्रसाद वितरण के साथ ही जागरण संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री एवं भाजपा नेता सुबोध राकेश और भगवानपुर नगर मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल ने विशेष रुप से शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां की ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान सुबोध राकेश ने कहा कि जो सच्चे मन से मां के दरबार में आता है, उसका बेड़ा पार हो जाता है। मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल ने कहा कि यदि हम सच्चे मन से मां की पूजा करें तो मां हमें इस भवसागर से पार ले जा सकता है। हमेशा दूसरों की भलाई के लिए प्रयास करने चाहिए। जागरण में जाने माने कलाकारों को आमंत्रित किया गया था। कलाकारों ने माता की सुंदर-सुंदर भजन गाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस मौके पर शुभम शांडिल्य, गगन बंसल, डाक्टर सुभाष उनियाल, विनीत गर्ग, तरुण शर्मा, शुभम गोयल, पंकज शर्मा, दीपक शर्मा, सौरभ शर्मा, मुकेश तोमर, आशीष, संजय बंसल, बिट्टू चौधरी, सुनील बंसल, अनिल पंडित, भगवती प्रसाद, अमित शर्मा, आशीष धीमान, डॉ अरुण प्रताप सिंह, अकुंश शर्मा, आकाश शर्मा, सुरज पाल, पवन कौड़ा, नीरज शर्मा उर्फ भूरा पंडित,शुभम बंसल, सार्थक कौशिक, तनिष्क कौशिक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *