पीसीएस मेंस के अभ्यर्थियों ने स्वामी यतीश्वरानंद को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
हरिद्वार । पीसीएस मेंस के अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को भाजपा नेता संजीव चौधरी के नेतृत्व में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन पूर्व कैबिनेट मंत्री को सौंपा। जिसमें अभ्यर्थियों ने 28 से 31 जनवरी तक होने पीसीएस मेंस की परीक्षा का प्रश्न पत्र पुन: बनाकर कर नई तारीख पर परीक्षा कराए जाने कि मांग की। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि सभी मांगों को सीएम पुष्कर सिंह धामी तक पहुंचाया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में रोशनी, खुशी, विनय पटेल, अजीत, विक्रम, अजय सिंह, प्रीति, निधि आदि अनेक अभ्यर्थी शामिलṅ हैं।