विधायक ममता राकेश ने सिकन्दरपुर भैंसवाल गांव में किया सड़क का उद्घाटन, कहा-प्रत्येक तबके को विकसित करना ही उनकी प्राथमिकता है
भगवानपुर । क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर भैंसवाल गांव विधायक ममता राकेश ने सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। सड़क का निर्माण कराने के लिए ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया है। शनिवार को सिकंदरपुर भैंसवाल गांव में पहुंची विधायक ममता राकेश का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। विधायक ने फीता काटकर सड़क का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तबके को विकसित करना ही उनकी प्राथमिकता है। उनकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांवों में सभी जर्जर मार्गों को दुरस्त कराया जा चुका है। जो शेष रह गए हैं, उन पर भी काम चल रहा है। उनका प्रयास है कि सड़क, पानी, बिजली समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलता रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को गांव की कुछ समस्याओं से अवगत कराया। इस पर विधायक ने उनका जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान राव फरमूद पूर्व राज्य मंत्री, राव नाजिम प्रधान, फारूक प्रधान, गय्यूर प्रधान, इकबाल रावत, राव जुनेद, खुर्शीद, नदीम, निसार, जुबैर, इसरार, रफीक, राव शहजाद, राव नईम, राव तारीख आदि लोग मौजूद रहे।