हरिद्वार । क्षेत्रीय भविष्य निधि मुख्य आयुक्त विश्वजीत सागर ने कहा कि हरिद्वार में अधिकतर कॉमन सर्विस सेंटर फर्जी बने हुए हैं। इनके खिलाफ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा चिह्न्ति कर कार्रवाई की जाएगी। जो भी कॉमन सर्विस सेंटर संचालक कर्मचारियों की भविष्य निधि से खिलवाड़ करता पाया जाएग, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। गुरुवार को क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त विश्वजीत सागर हरिद्वार स्थित कार्यालय सेवा केंद्र में कर्मचारियों की समस्या सुन रह थे। इस दौरान भविष्य निधि से जुड़े कई प्रकरणों को सुना गया। शिकायतकर्ता महिला ने कहा कि उसके पति की तीन साल पहले मृत्यु हो चुकी है। वे जिस कंपनी और ठेकेदार के साथ काम करते थे वे दोनों ही छोड़ कर चले गए। अब उनके सामने पति की भविष्य निधि निकालने की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे ही सुभाष रितेश, नरेश कुमार, सुमिति, मीनाक्षी का कहना है कि काफी समय से विभागीय कार्यालय में अपनी समस्या दर्ज करा चुके हैं, बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मुख्य आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक माह में लोक अदालत लगती हैं। भविष्य निधि से जुड़ी तमाम समस्याओं का निवारण इसी लोक अदालत से किया जाता है। गुरुवार को अधिकतर मामले भविष्य निधि बैंक खाता में नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम सहित कई गलतियों के आए, कई महिला कर्मचारियों को इसमें जानकारी नहीं है जिस कारण कर्मचारियों की भविष्य निधि नहीं निकल पाई है। संबंधित अधिकारी को आदेशित किया है कि कर्मचारियों की समस्या का तत्काल निवारण किया जाए। कहा कि सीएससी के नाम पर जो केंद्र बने हुए हैं वह लोगों के साथ में फ्रॉड कर रहे हैं। भविष्य निधि की कर्मचारियों को डिटेल और पासवर्ड उनकी सहूलियत के लिए दी गई है। जिसका कॉमन सर्विस सेंटर संचालक फायदा उठा लेते हैं। यही नहीं एक कर्मचारी का अकाउंट नंबर दूसरे के साथ अटैच कर रहे हैं। कर्मचारियों को भी आदेशित किया गया है कि अपना पासवर्ड किसी को न बताएं किसी भी सहायता के लिए कर्मचारी भविष्य संगठन कार्यालय है। यहां पर प्रत्येक समस्या पंजीकृत कराई जा सकती है। हालांकि लिखित में कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि प्रतिष्ठानों के ठेकेदारों को भी कर्मचारियों के साथ समन्वय बनाकर उनकी भविष्य निधि समय से पहुंचाएं और कर्मचारियों के साथ कोई अभद्र व्यवहार ना करें। अन्यथा की स्थिति में संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
Leave a Reply