भगवानपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
भगवानपुर । मुस्लिम सेवा संगठन के लोगों ने प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को मुस्लिम सेवा संगठन के नगर अध्यक्ष सलमान के नेतृत्व में समुदाय के लोग तहसील पहुंचे। मोहम्मद साहब के खिलाफ की गई गलत टिप्पणी के खिलाफ तहसीलदार हरि हर उनियाल के माध्यम से राष्ट्पति को ज्ञापन भेजा। अवगत कराया कि की गई टिप्पणी गलत है। इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इस तरह के लोग देश में अशांति संप्रदाय फैलाने वाले लोगों का मुस्लिम सेवा संगठन के कार्यकर्ता ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील करता है। ज्ञापन देने वालों में उस्मान , सलमान, साकिब , नौजवान, दिलबर, अज्जू, सलमान, शाहिद, अब्दुल रहमान शादाब आदि मौजूद रहे।