सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान और सपा नेता चंद्रशेखर यादव ने किया नेशनल पैकेजिंग प्लांट का उद्घाटन, दी बधाई
रुड़की । सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान और सपा नेता चंद्रशेखर यादव ने देवभूमि स्थित नेशनल पैकेजिंग प्लांट का उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद हाजी फजलुर्रहमान और सपा नेता चंद्रशेखर यादव ने कंपनी के आॅनर को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रोडक्ट सभी के लिए लाभदायक साबित होंगे। इस मौके पर सपा जिला उपाध्यक्ष रमेश पंवार, सुशील पंवार, अनुज मदनुकी, नवाब सिंह यादव, वीरेंद्र सिंह यादव, कृष्ण पाल सिंह, प्रधान विरमसिंह, अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।