15 जनवरी के बाद निकाली जाएगी राष्ट्रीय खेल ध्वज रैली, डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में हुए बैठक में लिया गया निर्णय

 

हरिद्वार । जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार हेतु राष्ट्रीय खेल ध्वज के माध्यम से रैली आयोजन के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम रैली का आयोजन किस रूट पर किया जायेगा, के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा हुई। इस पर यह तय हुआ कि रैली भल्ला स्टेडियम के पास से प्रारम्भ होकर हरकीपैड़ी क्षेत्र स्थित मालवीय द्वीप पहुंचेगी, जहां पर गंगा पूजन सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि रैली को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिये श्रीगंगा सभा का भी सहयोग लिया जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय खेल ध्वज हेतु खुले वाहन की भी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी को अधिकारियों ने बताया कि रैली के व्यापक प्रचार-प्रसार की दृष्टि से ड्रोन के इस्तेमाल पर विचार किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नियमों के अधीन ड्रोन को हायर कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि जिस दिन रैली का आयोजन किया जायेगा, उस दिन ट्रैफिक व्यवस्था को किस ढंग से संचालित किया जायेगा, इस सम्बन्ध में अभी से खाका तैयार कर लिया जाये तथा इस रैली में बड़ी संख्या में विद्यालयी छात्र-छात्राओं को भी शामिल किया जाये तथा उसी अनुसार सभी व्यवस्थायें चाक-चौबन्द रखी जायें। धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा रैली की तिथि निर्धारित किये जाने के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में विद्यालयों में अवकाश चल रहा है। इसलिये अवकाश को ध्यान में रखते हुये रैली के आयोजन की तिथि आगामी 15 जनवरी ,2024 के पश्चात ही रखी जायेगी। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि रैली का आयोजन विशद रूप से किया जाये, जिसके लिये जनपद के लब्धप्रतिष्ठित खिलाड़ियों को आमंत्रित करने के साथ ही मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, सांसद आदि से भी समय लेने के लिये बातचीत की जाये तथा एक दिन पहले रैली की रिहर्सल अवश्य कर ली जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, डीओपीआरडी पी0सी0 पाण्डेय, जिला क्रीड़ाधिकारी शबाली गुरूंग, सहायक खेल अधिकारी प्रदीप कुमार, मलखम्ब कोच लालढांग, आकाश कान्त, एसीएमओ, शिक्षा, ट्रैफिक पुलिस विभाग सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *