भगवानपुर । भगवानपुर कस्बे में स्थित एक अस्पताल में नवजात की मौत हो गई। नवजात की मौत पर गुस्साए परिजनों ने हंगामा किया। हंगामा होता देख डॉक्टर वहां से निकल गए। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। मानक मजरा गांव निवासी महिला को मंगलवार रात को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने एक अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने नार्मल के बजाय ऑपरेशन से डिलीवरी करवाने की बात कही। डॉक्टर ने जल्द ऑपरेशन करने की बात कही और अस्पताल में पैसे जमा कराने को कहा। परिजनों ने डिलीवरी के लिए पैसे भी जमा कराए। परिजनों का आरोप कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई। जिस पर रात में ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने डॉक्टर पर गलत तरीके से ऑपरेशन करने का आरोप लगाया। हंगामे की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। हंगामा होता देख अस्पताल से डॉक्टर मौके से निकल गए। पुलिस ने परिजनों को किसी तरह से समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। आरोप है कि इससे पूर्व में भी इस अस्पताल में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। उप निरीक्षक दीपक चौधरी ने बताया कि मामला शांत करा दिया गया है। आगे जांच की जा रही है।
Leave a Reply