बजट में किसानों की उन्नति के लिए कुछ खास नहीं, भाकियू अंबावता महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने बजट को बताया निराशाजनक
रुड़की । भारतीय किसान यूनियन अंबावता महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने बजट को निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि किसानों ने बजट से खासी उम्मीद लगा रखी थी। लेकिन किसानों के लिए कुछ खास नहीं किया गया। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए मिलने वाले ऋण को ब्याज मुक्त किया जाना चाहिए था। कृषि यंत्रों एवं उर्वरकों पर अनुदान में इजाफा और किसानों के लिए बिजली मुफ्त करने का प्रावधान होना चाहिए था।
बजट में देश के किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण को बढ़ाया है। इससे किसानों पर कर्ज में ही इजाफा होगा। किसानों को उम्मीद थी कि बजट में किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले ऋण को ब्याज मुक्त किया जाएगा। साथ ही बजट में एमएसपी पर सभी फसलों की खरीद की गारंटी का प्रावधान होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में बागवानी और प्राकृतिक खेती के लिए प्रावधान तो अच्छी बात है। किसानों को पूरी उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में धनराशि बढ़ाई जाएगी। बकाया गन्ना मूल्य और बकाया पर ब्याज के लिए रिजर्व फंड बनने की आशा भी अधूरी रह गई।