केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 रुड़की में सरस्वती पूजा समारोह का आयोजन
रुड़की । आज केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -1, रूड़की में वसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा समारोह का आयोजन विद्यालय तथा केंद्रीय विद्यालय क्रमांक – एक रूड़की एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में माँ सरस्वती की मूर्ति की पूजा पूरे विधि विधान से की गयी। प्राचार्य चन्द्रशेखर बिष्ट, उप प्राचार्या श्रीमती अंजू सिंह तथा समस्त शिक्षकगण तथा विद्यालय के पूर्व छात्रों ने इस उत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य चन्द्रशेखर बिष्ट ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में अपनी परम्परा एवं संस्कृति को बेहतर जानने एवं उनसे जुड़ने का अवसर मिलेगा | ज्ञान एवं शिक्षा की देवी होने के कारण बच्चों का भावनात्मक जुडाव माँ सरस्वती से होता है। माँ बच्चों के अंतर्मन को प्रकाशित कर समाज में ज्ञान का प्रकाश भरेंगी ऐसी कामना है।
उप प्राचार्या अंजू सिंह ने कहा कि वसंत पंचमी के पावन अवसर पर माँ सरस्वती की विद्यालय प्रांगण में पूजा सकारात्मक उर्जा का संचार करेगा और विद्यार्थियों के अंतर्मन को आलोकित करेगा।
इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक – एक रूड़की एलुमनाई एसोसिएशन के महासचिव अश्वनी भारद्वाज ने कहा कि माँ सरस्वती कला, संगीत एवं ज्ञान की देवी है, और उनकी प्रांगण में उपस्थिति बच्चों को उत्साहित एवं प्रेरित करती रहेगी। इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के अन्य पधाधिकारियों में नीलम सिंह, विजय चौहान, सतीश नेगी, हेमचंद खंतवाल, तेज सिंह खड़ायत, रवि अगरवाल, नितिन शर्मा, तथा महेश बोहरा आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सक्रिय सहयोग रहा।