गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक ने युवती को कुचला, मौके पर ही मौत, आरोपी चालक मौके पर ट्रक को छोड़कर भाग निकला

 

हरिद्वार । पथरी क्षेत्र के गांव फेरुपुर में गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक ने युवती को कुचल दिया। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक मौके पर ट्रक को छोड़कर भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को आनन-फानन में जिला अस्पताल भेज दिया। गुस्साए लोगों ने पथरी फेरुपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। लोगों का कहना था कि पुलिस को ओवलोड वाहनों पर कार्रवाई करनी चाहिए। पुलिस के अनुसार फेरुपुर निवासी युवती सुषमा 23 वर्ष पुत्री लाल सिंह अम्बुवाला में पोस्टऑफिस में कार्य करती थी। पोस्ट ऑफिस से ड्यूटी खत्म कर वह स्कूटर पर सवार होकर अपने घर जा रही थी। तभी पीछे से आ रहे गन्ने से लदे ओरलोड ट्रक ने स्कूटर को टक्कर मार दी। जिससे युवती स्कूटर सहित सड़क पर गिर गई और ट्रक ने उसे कुचल दिया। ट्रक के नीचे आने के कारण युवती की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को आनन-फानन में जिला अस्पताल भिजवाया। घटना की जानकारी के बाद युवती के परिजन और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर खेतों के रास्ते भाग निकला। गुस्साए लोगों ने पथरी फेरुपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि लक्सर हरिद्वार मार्ग पर धड़ल्ले से ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया ट्रक के नीचे आने के कारण युवती की मौत हुई है। चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *