रुड़की। जैसे गंगा में जल अनवरत बहता है, डाक कांवड़िये भी जल को बिना रोके भगवान आशुतोष का अभिषेक करते हैं। अब चाहे धूप से तपती सड़क हो, बारिश आए या तेज हवा। इससे श्रद्धालुओं को कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसा आज डाक कावड़ के रफ्तार पकड़ने पर दिखा भी। उमस भरी गर्मी के बीच सड़कों पर डाक कांवड़ की भागमभाग रही। उन्हें तो बस निर्धारित समय पर गंतव्य तक पहुंचने की जल्दी रही। समूचा माहौल भोले के भजन और देशभक्ति गीतों से गुंजायमान रहा। पिछले चार पांच दिन से डाक कांवड़ वाहनों का हरिद्वार जाना शुरू हो गया था। इसमें अधिकांश शिवभक्त हरियाणा, यूपी और राजस्थान के रहे। गुरुवार सुबह से हरिद्वार से गंतव्य की ओर से लौटने का सिलसिला शुरू हुआ । शिव भक्तों में उल्लास और श्रद्धा का भाव गजब का रहा। ट्रक, डीसीएम आदि पर सवार शिवभक्त भजनों पर झूमते रहे और पसीने से तरबतर हुए गंतव्य की ओर बढ़ते रहे। बाइक सवार भक्तों के दल भी खूब गुजरे। किसी ने हरिद्वार से गंतव्य तक पहुंचने का समय तय किया था और डाक कांवड़ के ऐसे भी तमाम दल थे, जिन्होंने समय की कोई सीमा तय निर्धारित नहीं की और सबकुछ भोले की मर्जी पर छोड़े रखा। बाइक सवार भक्तों के दल भी खूब गुजरे, हालांकि रविवार को पैदल कांवड़िये कम ही दिखे।
भगवानपुर मार्ग पर डाक कांवड़ियों का रहा कब्जा
भगवानपुर। महाशिवरात्रि पर्व के दिन पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा। दिनभर मार्ग पर कांवड़ियों की भागमभाग रही। कांवड़िए बम-भोले, बोल बम, बम-बम, भारत माता की जय के जयकारे लगाते हुए अपने गंणत्वयों की ओर तेजी से बढ़े।
सहारनपुर राजमार्ग पर डांक कांवड़ियों की भागमभाग रही। मार्ग पर पुरी तरह डांक कांवड़ियों का कब्जा रहा। उमस भरी गर्मी के चलते कांवड़ियों के पैरों में छाले पड़ गये। इसके बाद भी उनके कदम नहीं डगमगाये। शिवभक्त हाथों में पवित्र गंगाजल लेकर अपने शिवालयों की ओर कदम बढ़ाते दिखाई दए। इस दौरान कांविड़ए डीजे की धुन और देशभक्ति गीतों पर जमकर थिरके। हर हर महादेव, बोल बम, बम बम, भारत माता की जय के जयकारों के साथ कांवड़िये अपने अपने शिवालयों की ओर बढ़ते चले गए।
Leave a Reply