उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-जे की मुख्य परीक्षा स्थगित की, हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में लिया यह निर्णय
हरिद्वार । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा- 2022 की 23 अगस्त को प्रस्तावित मुख्य परीक्षा की तिथि को स्थगित कर दिया है। आयोग ने हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में यह निर्णय लिया है। आयोग की ओर से पीसीएस-जे की मुख्य परीक्षा की नवीन तिथि जारी की जाएगी। इस संबंध में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से वेबसाइट पर सूचना अपलोड की गई है।