नवोदय नगर के लोगों ने डीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, कुष्ठ आश्रम को नवोदय नगर क्षेत्र से दूर बनाने की मांग की

हरिद्वार । कुष्ठ आश्रम को नवोदय नगर क्षेत्र से दूर बनाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने नवोदय नगर संघर्ष समिति के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी के न मिलने पर प्रदर्शनकारी एडीएम पीएल शाह को ज्ञापन सौंपने के बाद धरना स्थल की ओर रवाना हो गए।

कुष्ठ आश्रम आबादी क्षेत्र से दूर बनाने की मांग को लेकर नवोदय नगर संघर्ष समिति का संघर्ष दसवें दिन भी जारी रहा। दसवें दिन नवोदय नगर संघर्ष समिति के बैनर तले काफी संख्या में लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। क्षेत्रीय पार्षद सिंहपाल सिंह सैनी ने कहा कि नवोदय नगर संघर्ष समिति के धरने को नौ दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन का कोई छोटा और बड़ा अधिकारी धरने स्थल पर नहीं पहुंचा। इसलिए क्षेत्रवासी अपनी बात जिलाधिकारी के सामने रखने आये हैं। कांग्रेसी नेता राजबीर चौहान ने कहा कि पूर्व में भी हमारा प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से इस विषय को लेकर मिलने आया था, तब भी जिलाधिकारी नहीं मिले थे। इस बार जिलाधिकारी कार्यालय से समय लेने के बाद भी जिलाधिकारी हमारी बात सुनने नहीं पहुंचे। अंत में एडीएम पीएल शाह ने ज्ञापन लिया। जिसके बाद नवोदय नगर संघर्ष समिति के लोग वापस अपने धरना स्थल को रवाना हुए। जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा, बीएस तेजियान, अमित नौटियाल, भावना पांडे, अतोल सिंह गुंसाई, राकेश राजपूत, एमडी शर्मा, वरुण बालियान, जयकिशन न्यूली, चंद्रमणि राय, करताल सिंह नेगी, अशोक शर्मा, दीपक नौटियाल, पवन सैनी, दिनेश चंद पांडे, नीरज त्यागी, विजय, विक्रम पुंडीर, आशीष शर्मा, विशाल वालिया, नीरज प्रेमी, देवी प्रसाद दुबे, तीरथ सिंह पेटवाल, कुंवर सिंह बिष्ट, देवेंद्र कंडारी, बिना कोटनाला, बागेश्वरी, दीपा जोशी, तारा देवी, सुहानी, सोनम, विनीता, मीनाक्षी, विद्या, दिशा, उर्वशी शर्मा, सीमा बिष्ट, पूजा मंमगाई, बीना नेगी, किरण, संजना, निक्की, अर्चना, सीता, ललिता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share