शुद्ध वातावरण के लिए पौधरोपण जरूरी: नूपुर वर्मा, नगर आयुक्त ने किया पौधारोपण, पर्यावरण के प्रति नागरिकों को किया जागरूक
रुड़की । नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि दूषित होते आज के वातावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ बनाने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है।साउथ सिविल लाइन स्थित वृक्षारोपण तथा घरेलू कूड़े का किस प्रकार उपयोग किया जा सके के संबंध में स्थानीय वासियों को जागरूक करते हुए नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि आज वातावरण लगातार दूषित होता जा रहा है,जिसके लिए जगह-जगह वृक्षारोपण करना बहुत आवश्यक है।उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के कारण अनेक प्रकार की की बीमारियां उत्पन्न हो रही है,ऐसे में वृक्ष ही एक साधन है कि अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर हम अपने वातावरण को सुंदर और स्वच्छ बना सकते हैं। पार्षद नवनीत शर्मा ने कहा कि उनका प्रयास है कि उनका वार्ड स्वच्छ और सुंदर रहे तथा वार्ड वासियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।इस अवसर पर पार्षद वीरेंद्र गुप्ता,अरशद चेयरमैन,आरसी शर्मा, उदयवीर सिंह,गोधन सैनी, मदन भारती,अंतर पाल, प्रवीण कुमार,मास्टर राजपाल सैनी,योगेश कुमार,विकास त्यागी,वीपी सिंह,अश्वनी भारद्वाज आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।