पुलिस ने ढाई सौ किलो प्रतिबंधित मांस और कटान उपकरण बरामद किए, पांच गो तस्कर गिरफ्तार
रुड़की । पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर एक घर पर छापा मारा। जहां पुलिस को पांच गो तस्कर मिले। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से पुलिस ने ढाई सौ किलो प्रतिबंधित मांस और कटान उपकरण बरामद किए हैं। उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड के उप निरीक्षक नीरज कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, पूरण सिंह दानू, प्रवीण सैनी, ब्रजकिशोर, लखमीरी और रुड़की कोतवाली के अपर उप निरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान, गुलशन सिंह नेगी और अनूप लिंगवाल ने मुखबिर की सूचना पर बीती शाम जौरासी जबरदस्तपुर के एक घर में छापा मारा। पुलिस ने मौके से पप्पू उर्फ फुरकान निवासी वार्ड नम्बर एक कलियर, अब्दुल करीम उर्फ नानू निवासी कुरैशीयान मौहल्ला जौरासी, सलमान निवासी मरबूरपुर बहादराबाद, महबूब निवासी बढेडी बहादराबाद और राशिद निवासी भारापुर बहादराबाद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। रुड़की कोतवाली इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि उप निरीक्षक शशि भूषण जोशी को मामले की जांच सौंपी गई है।