रुड़की । मकर सक्रांति स्नान पर रोक के बाद हरिद्वार स्नान के लिए जा रहे लोगों के वाहनों को पुलिस ने बॉर्डर से वापस लौटा दिया। करीब 300 वाहन दो बजे तक वापस लौटाए गए। कोविड-19 के मद्देनजर प्रशासन बेहद सतर्कता बरत रहा है। इसे देखते हुए हरकी पैड़ी पर मकर संक्रांति स्नान पर रोक लगा दी गई है। गुरुवार सुबह से ही नारसन बॉर्डर पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। केवल जरूरी कार्य से आने वाले लोगों को ही प्रदेश में आने की इजाजत दी गई। इसके अलावा बगैर किसी कार्य आ रहे लोगों को पूछताछ के बाद बॉर्डर से वापस कर दिया गया। इस दौरान पुलिस ने लोगों को कोविड नियम का पाठ भी पढ़ाया। गुरुवार दोपहर तक करीब 300 से ज्यादा वाहन वापस लौटाए गए। इस दौरान कुछ लोगों की पुलिस के साथ कहासुनी भी हुई, लेकिन पुलिस ने कोविड का हवाला देते हुए लोगों को वापस कर दिया। नारसन चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह ने बताया कि गंगनहर पटरी किनारे आने वाले लोगों पर ही पुलिस की निगाह रही। बगैर किसी कारण आ रहे लोगों को वहां से भी वापस किया गया।
Leave a Reply