उत्तराखंड की विरासतों का संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी, सीएम पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने हरेला के उपलक्ष्य में पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
उत्तराखंड की विरासतों का संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी, सीएम पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने हरेला के उपलक्ष्य में पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
देहरादून । सीएम पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने हरेला के उपलक्ष्य में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र नींबूवाला में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की विरासतों का संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। सांस्कृतिक केंद्र में पौधरोपण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी सांस्कृतिक दलों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इसके बाद संस्कृति विभाग की ओर से करीब 500 पौधे रोपे गए। गीता धामी ने संस्कृत विभाग के हरेला कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जहां समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है। वहीं पर्यावरण के क्षेत्र में भी प्रदेश का अहम योगदान है। संस्कृति सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल ने कहा कि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, वन संपदा को संजोए रखना हम सभी का कर्तव्य है। निदेशक संस्कृति बीना भट्ट ने अतिथियों का आभार जताया। मौके पर कुर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद के अध्यक्ष कमल रजवार, महासचिव गोविंद बल्लभ पांडे, सांस्कृतिक सचिव बबिता साह लोहनी, कमला देवी, गिरीश सनवाल, योगंबर कोहली, बबिता साह लोहनी आदि मौजूद थे।