राजेश सैनी बने उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ हरिद्वार के जिलाध्यक्ष, जितेंद्र कुमार को मंत्री पद की जिम्मेदारी

रुड़की । उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ हरिद्वार जिले के अध्यक्ष और मंत्री पद की त्रिवार्षिक चुनाव प्रक्रिया गुरुवार को रुड़की में आयोजित की गई। सर्वसम्मति से राजेश सैनी को जिलाध्यक्ष और जितेंद्र कुमार को मंत्री चुना गया। कोषाध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार को चुना गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। रुड़की के डीएवी इंटर कॉलेज में जिला हरिद्वार के अध्यक्ष और मंत्री पद के लिए चुनाव प्रकिया चुनाव अधिकारी एवं जिलाध्यक्ष उधमसिंह नगर अजय शंकर कौशिक, चुनाव पर्यवेक्षक पूर्व प्रांतीय महामंत्री ईवी कुमार, सहायक चुनाव अधिकारी मनोज सैनी की देखरेख में शुरू की गई। इस चुनाव में जिलाध्यक्ष पद के लिए राजेश सैनी और सुनील कुमार कटारिया ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं मंत्री पद के लिए जितेंद्र कुमार और प्रमोद कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किए। सभी शिक्षकों की ओर से राय मशवरे के बाद सर्वसम्मति से एक-एक प्रत्याशी की ओर से नामांकन वापिस लेने के बाद सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष राजेश सैनी और मंत्री जितेंद्र कुमार को चुना गया। इसके साथ ही दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कोषाध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार को चुना। चुनाव अधिकारी ने तीनों के नामों की घोषणा करते हुए प्रमाण पत्र सौंपे। चुने गए तीनों पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि सभी को साथ लेकर शिक्षकों के हित में कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं संरक्षक अनिल शर्मा ने कहा कि संघ का उद्देश्य शिक्षकों की लड़ाई हर स्तर पर जाकर लड़ना है। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ एक परिवार की तरह है और सभी ने एक राय होकर पदाधिकारियों का चुनाव कर एकजुटता का परिचय दिया है। निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप त्यागी ने कहा कि हरिद्वार जनपद की स्वस्थ परंपरा का निर्वहन करते हुए तीनों पदाधिकारी का निर्विरोध चुनाव भविष्य में शिक्षक हितों के लिए लाभप्रद साबित होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ हमेशा शिक्षकों के हितों के लिए सदैव संघर्ष करता रहेगा।

कार्यक्रम में शहर चुनाव अधिकारी एवं प्रधानाचार्य मनोज सैनी, भोपाल सिंह सैनी, घनश्याम गुप्ता, डॉ. प्रदीप त्यागी, विजय प्रधान, मनपाल सिंह, जितेंद्र पुंडीर, अश्वनी शर्मा, महेश चंद, विपिन सैनी, सुनील कटारियार, रविंद्र कुमार, सुषमा बालियान, श्रद्धा हिंदू, अशोक आर्य, पुष्पेंद्र चौहान, धर्मवीर सिंह, उमेश कुमार, संजय कुमार, डॉ. दीपक शर्मा, योगेश कुमार, विश्वास कुमार, मुकेश कुमार, जितेंद्र, समय सिंह, दीपक नौटियाल, प्रदीप कुमार, राजीव सिंह, अखिलेश मथानी और सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *