22 जनवरी को भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे रामलला: देवी सिंह राणा, भलस्वागाज गांव में रामभक्तों ने निकाली दिव्य और भव्य अक्षत कलश यात्रा, लगाए जय श्री राम के जयकारे

 

भगवानपुर । क्षेत्र स्थित भलस्वागाज गांव में रामभक्तों ने दिव्य और भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली गई । इस दौरान लोगों द्वारा अक्षत कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जय श्री राम, जय श्री राम के जयकारे लगाए। भाजपा नेता देवी सिंह राणा ने कहा कि राम मंदिर हिंदुओं की आस्था का मंदिर है। 500 वर्षों से हिंदू समाज राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष कर रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों अयोध्या में राम मंदिर का हिंदू समाज का सपना साकार हुआ है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के साथ रामलला भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे। कहा कि वर्ष 2024 राम वर्ष के रूप में लोग मना रहे हैं। पूरे देश में राम मय वातावरण बन चुका है। राम सब के आदर्श और पूजनीय हैं। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को जगह-जगह हवन पूजन, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, हनुमान जप और दीपावली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें तमाम हिंदू जनमानस शामिल होगा। इस मौके पर प्रधान आकाशदीप राणा, जगमोहन राणा, सौरभ, चेतन, राजेन्द्र सिंह, मुकेश राणा, संजय राणा, मनोज राणा, मोनू राणा, ओमपाल राणा, ईसम सिंह, करण सिंह, राजेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में रामभक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *