रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया सेवा पार्क का उद्घाटन, कहा-हमारा राष्ट्र सुंदर हो, उद्योग विकसित हों, सभी को रोजगार मिले
हरिद्वार । रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में 30 हाईमास्ट लाइट एवं नगर निगम हरिद्वार के वार्ड 60 स्थित देव ग्रीन वैली डेवलपमेंट सोसाइटी, शिवालिकनगर नगरपालिका के वार्ड 1,वार्ड 5 एवं सिडकुल के सेवा पार्क सहित कुल चार पार्कों के सौंदर्यकरण का कार्य पूजन मुहुर्त कर शुरू कराया। लगभग 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इन पार्कों में जिम झूले सहित सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर निवर्तमान पार्षदों, सभासदो तथा सिडकुल संगठन से जुड़े उद्यमियों ने रानीपुर विधायक का जोरदार स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि उनका प्रयास है कि उनके द्वारा बनवाये जा रहे क्षेत्र के सभी पार्क सुंदर व स्वच्छ बने रहे। इसके लिए जन भागीदारी की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बनाये जा रहे पार्क क्षेत्र के लोगों विशेषकर बुजुर्गों,महिलाओं व बच्चों के लिए काफी फायदेमंद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के पार्को के बेहतर ढंग से सौंदर्यीकरण एवं रखरखाव के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।सम्पूर्ण विधानसभा में प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से पार्को के सौंदर्यीकरण कार्य जारी हैं। साथ ही क्षेत्र में 50 लाख रुपए की लागत से 30 हाई मास्क लाइट भी आवश्यकता अनुसार लगाने का कार्य आज शुरू कर दिया गया है।
मंडल अध्यक्ष बहादराबाद निवर्तमान पार्षद नागेंद्र राणा एवं शिवालिक नगर मंडल महामंत्री संदीप राठी ने रानीपुर विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि माननीय विधायक आदेश चौहान जी द्वारा क्षेत्र के विकास एवं सौंदर्यीकरण की दिशा में अभूतपूर्व तेजी आई है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से निवर्तमान पार्षद निशिकांत शुक्ला,विपिन शर्मा,विकास सिंह निवर्तमान सभासद अशोक मेहता, अजय मलिक,हरिओम चौहान,प्रदेश महिला मोर्चा मंत्री रीता चमोली,जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, गौरव पुंडीर,कमल प्रधान,गगन उपाध्याय,परविंदर शर्मा,हिमेश कपूर, राकेश चौहान,अजय बबली,सुबे सिंह,पवन चौहान सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।