रुड़की । राष्ट्रीय संवैधानिक पर्व 74 वें गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष में कैन्ट बोर्ड स्कूल में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशाल सारस्वत (आई०डी०ई०एस० ) मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद रूड़की और विशिष्ट अतिथि भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय द्वारा छावनी परिषद रूडकी के नामित सदस्य प्रदीप अग्रवाल रहें। नेहरू युवा केन्द्र, हरिद्वार (उत्तराखण्ड) द्वारा जनपद स्तरीय आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता और खेल महाकुम्भ 2022 में राज्य स्तर की प्रतियोगिता में विजेता रहें छात्र-छात्राओं को ट्राफी और प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरित किये गए ।
कार्यक्रम का मंच संचालन सरिता घिल्डियाल ने किया। मुख्य अतिथि विशाल सारस्वत जी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम अभी बहुत आगे बढ़ने वाले है, हम चाहें कोई भी कार्य करें, किसी भी पद पर रहें लेकिन हम एक अच्छे इंसान बनकर ही देश की सेवा कर सकते है और साथ ही साथ यह भी कहा कि हम हमेशा खुश रहें और दूसरों को सदैव खुशी देते रहें।प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार ने मुख्य अतिथि मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री विशाल सारस्वत, विशिष्ट अतिथि प्रदीप अग्रवाल, सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया तथा माखन लाल चतुर्वेदी की कविता “पुष्प की अभिलाषा” के माध्यम से देश के शहीदों की याद दिलाते हुए कहा कि हमें उन्हें कभी नही भुलाना चाहिए। इस अवसर पर रविन्द कुमार राय, पूरण चन्द, शिक्षा, अगरीश कुमार, दिनेश सिंह, अरूण कुमार, मौ० कलीम, सिद्वार्थ कपूर, संजीव कुमार, रेनू कक्कड़, रेणु जोशी, सचिन कन्नौजिया, विशाल कन्नौजिया, अंशुमन सैनी, हुकम सिंह, विपिन कुमार, विकास कुमार, विश्वनाथ, परमिन्दर, शीतल आदि सहित शिक्षक / कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
Leave a Reply