रुड़की । ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रांगण में 74वां गणतंत्र दिवस का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्थान के संस्थापक/अध्यक्ष मुनीश कुमार सैनी के द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। उन्होंने अपने भाषण में बताया कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देष का सविधान लागू किया गया था। तब से प्रत्येक वर्श 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने संस्था के समस्त सदास्यों एवं छात्र छात्रों को को सम्बोधित करते हुआ कहा कि समाज में हमारी अलग जाति, धर्म या कई अन्य चीजें हैं जो हमें अलग करती है लेकिन इसकी एक व्यापक तस्वीर यह है की हम सभी भारतीय है सभी भारतीयों के द्वारा एकजुट के रूप में गणतंत्र दिवस को मनाया जाता है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ० नकुल गुप्ता ने समस्त स्टाफ एवं छात्र – छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र का अर्थ है जनता के द्वारा जनता के लिए षासन 26 जनवरी 1950 को हमारे देश को गणतंत्र देष के रूप में घोशित किया गया था। सभी भारतीय नागरिको के द्वारा यह दिवस बिना भेद-भाव के मनाया जाता है, हम सभी देषवासियों को भारत का नागरिक होने का गर्व है।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में बीएएमएस विभाग के प्रधानाचार्य डॉ० सुधीर लाड के द्वारा संस्था को आगे उचाईयों तक ले जाने का संकल्प सभी कर्मचारियों व छात्रों को दिलाया गया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कॉलेज में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाशण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कॉलेज के डायरेक्टर अकादमिक डॉ० आदेष आर्य ने बताया कि गणतंत्र दिवस हमारे देष के महान स्वतंत्रा सेनानियों के द्वारा जो अपने मेहनत और संघर्श की आहुति दी गयी थी उसके कारण ही भारत को पूर्ण स्वराज दिलाया गया। और इसी दिन हम पूर्ण रूप से स्वाधीन हो गए थे। कार्याक्रम का संचलन डॉ त्रिवेणी शास्त्री द्वार करवा गया बीएएमएस के डा० शैलेन्द्र, डा० नरेन्द्र कौर, फार्मेसी विभाग की शिक्षीकाऐं असमता ओझा, आरती तूडी, कल्पना या भावना एवं पॉलीटेक्निक विभाग के हैड संजीव कुमार मनीष पाल विकास सैनी व विपिन सैनी कम्प्यूटर ऑपरेटर रमेश शर्मा, परीक्षा नियंत्रक विवेक गोस्वामी, रणजीत यादव आदि उपस्थित रहें।
Leave a Reply