हरिद्वार । प्लास्टिक जलाकर प्रदूषण फैला रहे पांच अवैध कारखानों को प्रशासन ने सील किया है। ये कारखाने बिना अनुमति के चल रहे थे। इन कारखानों में प्लास्टिक को जलाकर गुल्लक बनाई जा रही थी। शिव गंगा विहार कॉलोनी ग्राम दादूपुर गोविंदपुर निवासी लोगों ने शिकायत की थी कि सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र से रद्दी कबाड़ और प्लास्टिक को उठाकर ग्रामीण क्षेत्र में जलाकर प्लास्टिक की गुल्लक और अन्य सामान बनाया जा रहा है। जिसकी शिकायत पूर्व में पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को की गई थी। इससे दादूपुर गोविदपुर, शिव गंगा विहार और सुभाष नगर क्षेत्र में पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा था। गुरुवार को एसडीएम पूरण सिंह राणा, प्रदूषण अधिकारी, नयाब तहसीलदार दादूपुर पहुंचे। जहां पांच कारखानों को सील कर दिया गया है।
Leave a Reply